510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

पित्त पथरी के लक्षण और क्या है इसके कारगर उपचार ?

Categories
Gallstones Hindi

पित्त पथरी के लक्षण और क्या है इसके कारगर उपचार ?

पित्ताशय की पथरी क्या हैं ?

पित्ताशय एक छोटे , थैली जैसा अंग है जो लिवर के नीचे पाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पित्त को एक जगह जमा कर के रखता है।

थरी या पित्ताशय की पथरी वे छोटे पत्थर होते हैं, जो आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल के बने होते हैं, और पित्ताशय की थैली में बनते हैं। ज्यादातर मामलों में इनके कोई लक्षण नजर नहीं होते और इलाज की जरूरत भी नहीं होती है।

यदि एक पत्थर पित्ताशय की थैली के अंदर एक किसी नस में फंस जाए तो इससे अचानक तेज पेट दर्द हो सकता है| जो आमतौर पर एक से पांच घंटे तक बना रहता है।

पित्ताशय की पथरी के कारण क्या हैं ?

पित्ताशय की पथरी का मुख्य कारण ये है कि पित्त में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल एंजाइम पित्ताशय में नहीं घुला पाता है तो यह ठोस बन कर पत्थर का आकार ले लेता है। 

इसके अलावा अगर पित्त में बहुत अधिक बिलीरुबिन होता है, जैसे यकृत के सिरोसिस या कुछ रक्त विकारों में तो यह    पत्थर के गठन का कारक होता है।

यदि कारण जानने के बाद भी आपको पित्ताशय की पथरी का सामना करना पड़ रहा है तो अच्छे पंजाब में यूरोलॉजिस्ट से सलाह ले। 

पित्ताशय की पथरी में कुछ खाद्य प्रदार्थो पर रखें विशेष ध्यान :

  • कम वसा वाला भोजन का इस्तेमाल करें और तली भुनी चीजों का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें |
  • ब्राउन राइस और साबुत ब्रेड जैसे उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करे तो वही उच्च वसा वाले मीट, जैसे कि बेकन, बोलोग्ना, ग्राउंड बीफ और पसलियां का इस्तेमाल न करें |
  • फल, सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन तो दूसरी और उच्च वसा वाले डेयरी उत्पाद, जैसे कि पनीर, आइसक्रीम, के इस्तेमाल से बचे। 
  • कम चीनी वाले खाद्य पदार्थ और पेय का सेवन, तो वही मक्खन से बने खाद्य पदार्थ से खुद की रक्षा करना। 

पित्ताशय की पथरी के लक्षण क्या हैं ?

  • दाहिनी ओर पसली पिंजरे के नीचे दर्द । 
  • कंधे के ब्लेड के बीच दर्द। 
  • मल का रंग हल्का या चाकलेट जैसा।  
  • वसायुक्त मल। 
  • खाने के बाद अपच, विशेष रूप से वसायुक्त भोजन। 
  • मतली आना। 

इसके लक्षणों के हिसाब से आप मूत्र रोग विशेषज्ञ से इसके बारे में सलाह ले सकते हैं |

उपचार क्या है पित्ताशय की पथरी के ?

 पित्ताशय की पथरी का उपचार आमतौर पर शल्यचिकित्सा द्वारा किया जाता है जिसमें पित्ताशय को शरीर से निकाल दिया जाता है। यह एक लेप्रोस्कोपिक या कीहोल सर्जरी है जिसमें पेट में छोटे छेद के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जाती है। पित्ताशय की पथरी को खत्म करने के लिए आमतौर पर अन्य कोई उपचार अभी तक प्रभावी साबित नहीं हुआ.

 तो वही कुछ प्राकृतिक उपचारो का इस्तेमाल करके भी हम इससे राहत पा सकते हैं,जैसे,.. 

  • तेजी से वजन घटाने और सनक भरे आहार से खुद को बचाए। 
  • खुद को अधिक सक्रिय रखें। 
  • जन्म नियंत्रण की गोलियाँ लेना बंद करें।  

निष्कर्ष:

काफी समय से पित्ताशय की पथरी के रोग का सामना कर रहे है तो किसी अच्छे डॉक्टर के सम्पर्क में आना बहुत जरूरी है। 

अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए आप आर.जी स्टोन यूरोलॉजी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से भी इस बीमारी के हल के बारे में पूछ सकते हैं, क्युकि ये डॉक्टर अपने कार्य में काफी माहिर माने जाते हैं तो वही पित्ताशय की पथरी में जिन उपकरणों की जरूरत होती है, उसमे भी यहाँ के डॉक्टर काफी माहिर हैं |

Categories
Urology

पेशाब करने पे जलन एवं दर्द को न करे नजर अंदाज तुरंत लें यूरोलॉजिस्ट की सलाह

यदि आपको भी मूत्र निवारण कि तकलीफ का करना पड़ रहा है सामना तो यूरोलॉजिस्ट से सलाह लिए बगैर न रहना |

  • मूत्र निवारण में जलन कि तकलीफ क्यों होती हैं  ?

आज के इस लेखन में हम बात करेंगे कि आखिर मूत्र निवारण में जलन कि तकलीफ होती ही क्यों हैं….,,

    • बता दे की पेशाब में जलन होने की स्थिति को आम मेडिकल की भाषा में डिस्युरिया कहते हैं |
    • दूसरी बात यह समस्या हर उम्र के पुरुष या महिला को प्रभावित भी कर सकता है।
    • पेशाब में जलन होना केवल पेशाब से संबंधित नहीं है, बल्कि यह यूरिनरी सिस्टम (मूत्र प्रणाली), किडनी, युरेटर (मूत्रवाहिनी), यूरेथ्रा (मूत्रमार्ग) और यूरिनरी ब्लैडर (मूत्राशय) से संबंधित होता है।

लक्षण क्या माने जाते हैं मूत्र के दौरान जलन के ?

निम्नलिखित कुछ लक्षण है जो मूत्र निवारण के दौरान यदि आपमें में दिखाई दे तो हो जाए सावधान !

    • कुछ मामलों में पेट में दर्द होना |
    • जांघ के अंदरूनी हिस्सों में दर्द की शिकायत होना |
    • बुखार होना |
    • पेशाब से अत्यधिक बदबू का आना आना |
    • बार-बार पेशाब लगने का अनुभव होना |
    • अनियंत्रित कंपकंपी होना |
    • पेशाब के साथ खून का भी आना |
    • मतली, दस्त और उल्दी होना |
  • तो वही महिलाओ में :

       योनि में दर्द का होना |

    • योनि में जलन महसूस होना |
    • योनि में खुजली होना |
    • सेक्स के दौरान योनि में दर्द होना |
  • सुझाव :

यदि आप इन सब तकलीफो का सामना कर रहे हैं तो आप एक बार लुधियाना में यूरोलॉजिस्ट (मूत्र रोग विशेषज्ञ) या फिर पंजाब के अंदर ही किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से सम्पर्क करे….

  • इलाज क्या हैं मूत्र निवारण तकलीफ का :

    • मूत्र निवारण में तकलीफ क्यों होती है क्या लक्षण पाए जाते है इस बीमारी के, वो हम ऊपर बता ही चुके हैं,यदि आपमें ऐसे कुछ भी लक्षण दिखाई दे, तो नज़र अंदाज़ न करे बल्कि इससे सम्बन्धित यूरोलॉजिस्ट या डॉक्टर से जरूर सलाह ले बजाए इसके घरेलु उपाए करने के |
    • दूसरी बात अगर आप डॉक्टर से इस बीमारी से जुडी तकलीफ पूछते है | तो सबसे पहले उनका सवाल आपसे ये होगा कि आपके शरीर में पहले कौन सी परेशानी थी और खान-पान से जुड़े सवालात भी वो पूछ सकते हैं, तो यदि ये बीमारी और लक्षण आपमें कुछ दिन पहले से दिखाई दे गए है तो बिना समय गवाए इसको जड़ से ख़त्म करने में डॉक्टर की मदद ले |
    • तीसरी बात डॉक्टर तो आपको इस बीमारी से लड़ने के लिए सशक्त करेगा ही, लेकिन खुद से भी आपको सुचारु होना पड़ेगा और डॉक्टर की दवाई के साथ-साथ कुछ घरेलु उपाए को भी आजमाए ताकि आपको जल्दी आराम मिल सके, घरेलु उपाए जैसे….,,
    • नारियल पानी का सेवन जरूर करें |
    •  ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का सेवन अपनी दिनचर्या में शामिल करें|
    • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं |
    • नींबू पानी और पुदीना अर्क का सेवन करें |
    • फलों के जूस का सेवन करें |

निष्कर्ष :

अंततः आपसे यही अनुरोध हैं, कि अगर आपको मूत्र निवारण या किडनी स्टोन जैसी कोई भी परेशानी हैं, तो आप पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में आर.जी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी अस्पताल में जाकर अपनी परेशानी का हल पा सकते है|

और यहाँ के डॉक्टर्स भी आपकी काफी मदद करेंगे, और एक बात बता दे कि हमारे इस हॉस्पिटल में विदेशो से भी लोगों ने इलाज करवा कर फायदा पाया है और यहाँ की फीस भी काफी किफायती है| जिससे की आपके जेब पर भी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यहाँ खास बात ये भी हैं की ‘मासिक किस्त’ के जरिये आप अपने ट्रीटमेंट की फीस भर सकते है|

Categories
Urinary Problems

Why is there a need for ureteroscopy surgery? Know the whole procedure.

Ureteroscopy Surgery

Do you experience discomfort when you urinate, or do you have kidney stones? Then the Best Urologist in Ludhiana will suggest you get a ureteroscopy. This procedure helps to find out or solve the troubles associated to the urinary tract.

In this procedure, the doctor injects a narrow, bendable scope into the uterus and bladder. This Ureteroscopy Surgery in Ludhiana helps the surgeon see whether there are kidney stones or other issues.

When Should We Go For It?

  • When you are going through kidney stones.

  • Kidney stones are stones-like structures made of salts and minerals. They are found in urine.

  • They can move down to the ureter.

  • A urologist advises going for a ureteroscopy when they see a tumor or unusual tissue in the urinary tract.

Why There Is A Need For Ureteroscopy

  • Untreated issues like urine blockage are identified with the help of Ureteroscopy.

  • If you have symptoms like you feel pain while urinating or not peeing as much as required, then you may need Ureteroscopy. But it only depends on the tests and their results.

  • Sometimes the surgeon uses ureteroscopy as a shock therapy so that it breaks kidney stones.

  • This is enormously helpful for pregnant women, overweight people, and people who face issues with a blood clots.

Advantage And Complications

Ureteroscopy is a successful way of doing different things like:

  • It helps to obtain a clear image of the urinary tract

  • Break or take out the stones

  • Take out doubtful tissues

The complications the ureteroscopy involves:

  • Bleeding

  • Injury in the uterus

  • And chances of infection

  • Discomfort while urinating

The patient will be given general anesthesia so that they fall asleep during the procedure. This involves using drugs and gases of anesthesia; there are some chances of injuries.

Preparation

  • There is no need to prepare more for ureteroscopy.

  • You only need to urinate prior to the procedure.

  • You will get guidelines on how much time before the surgery you must discontinue drinking and eating.

Throughout the procedure

  • With the help of local anesthesia, the surgeon will make you fall asleep.

  • Then the doctor will inject the tip of the ureteroscope within your urethra.

  • Then the urologist will liberate the sterile solution to make seeing the bladder’s walls easier.

  • If the urologist thinks there is some issue with the kidney, they will move the scope toward it.

  • It usually requires only half an hour to observe the tract. But if the surgery is done to break the stones, then it will take more time.

After the surgery

  • After the procedure, your bladder will be vacant.

  • So for the next two hours, you must drink more than sixteen ounces of water.

  • You will witness discomfort and pain while urinating and even blood clots in the urine.

  • After some days, you will not deal with any issues.

  • If you suffer from pain then the doctor will prescribe a painkiller.

Recommendation

If you have some issues in the urinary tract or have kidney stones and you want to get rid of them. In that case, it is essential to book an appointment with RG Stone And Super Speciality Hospital so that you are free from any issue that is affecting your urinary tract.

Categories
Advanced Urology

मूत्र रोग जैसी समस्या का अगर आपको भी करना पड़ रहा हैं सामना, तो हो जाओ सावधान

(Urologist) मूत्र रोग विशेषज्ञ पंजाब

परिचय…….

बीमरी छोटी हो या बड़ी अगर वक़्त रहते उस पर रोक लगा दी जाए तो बड़ी अनहोनी होने से रोका जा सकता है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे अपनी बीमारी बताने में भी शर्म सी आती हैं पर उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए | क्युकी ऐसा करके वो भविष्य में अपने लिए और परेशानियां खड़ी कर सकते है और अगर बीमारी कि बात करें तो मूत्र रोग जोकि काफी जटिल बीमारी है और लोगो को इसके बारे में पंजाब में स्थित मूत्र रोग विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेनी चाहिए |

मूत्र रोग रोग होता कैसे है……

बहुत से लोगी को इस बात पर भी संदेह होता है कि उन्हे अपनी बीमारी का ही ठीक से पता नहीं चलता जिसका खामयाजा आगे चलकर उन्हे भुगतना पड़ता हैं

मूत्र संबंधी स्थितियों या रोगों में गुर्दे की पथरी, मूत्र पथ के संक्रमण, प्रोस्टेट की समस्याएं, मूत्राशय पर नियंत्रण की समस्याएं शामिल हैं। कुछ बीमारियां थोड़े समय के लिए ही रहती हैं, जबकि कुछ लंबे समय तक चलने वाली भी होती हैं। जैसी भी स्थिति हो, किसी को भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए |

विज्ञान का मूत्र रोग में प्रशिक्षण करने में बड़ा अस्तित्व…….

पहले हमने जाना था कि मूत्र रोग होता कैसे है अब हम जानेगे कि इसका विज्ञान से क्या राबता हैं |

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि यूरोलॉजी मेडिकल विज्ञान की वह शाखा है जो पुरुष एवं महिला मूत्र पथ प्रणाली और पुरुष प्रजनन अंगों की सर्जरी,

निदान एवं उपचार से जुड़ी हुई हर समस्या का हल करती है। किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग जैसे मूत्र प्रणाली अंग इसके अंतर्गत आते हैं।

अब हम मूत्र रोग के संक्रमण के बारे में बात करेंगे………

मूत्र रोग के संक्रमण यानी मूत्राशय और मूत्रमार्ग का संक्रमण है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ये रोग विकसित होने का अधिक खतरा होता है। मूत्र रोग तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और मूत्राशय में शामिल होते हैं।

यूरोलॉजिस्ट के द्वारा किन बीमारियों का इलाज किया जाता हैं……….

  • एक मूत्र रोग विशेषज्ञ पुरुष प्रजनन प्रणाली और मूत्र पथ के रोगों का माहिर होता हैं।

  • दूसरा अगर रोगी असंयम, पुरुष बांझपन, गुर्दे की बीमारी, मूत्र संबंधी ऑन्कोलॉजी, मूत्राशय को बढ़ाव, इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी बीमरी से पीड़ित है तो मूत्र विशेषगय से जरूर सलाह ले |

  • तीसरा प्रोस्टेटाइटिस या फिर और किसी रोग के लिए भी आप यूरोलॉजिस्ट से सलाह ले कर अपनी दवाई की शुरुआत क्र सकते हैं

पंजाब के प्रसीद मूत्र विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट)…….

वही अगर बात कि जाए मूत्र विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट) कि तो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब मैं इनका काफी प्रचार और प्रसार फैला हुआ हैं और कुछ ऐसे यूरोलॉजिस्ट भी हैं जो पंजाब में मूत्र रोग को ठीक करने में काफ़ी प्रसिद हैं | जिनमें से सबसे पहले लुधियाना के डॉ. पुनीत बंसल और डॉ. चरण कमल सिंह हैं, (Urologist) मूत्र रोग विशेषज्ञ काफी प्रसिद्द यूरोलॉजिस्ट माने जाते हैं |

निष्कर्ष…….

अंत आपसे यही कहना होगा कि अगर आपको मूत्र रोग जैसा कोई संक्रमण है तो उसे अनदेखा न करे बल्कि फ़ौरन मूत्र रोग विशेषग्य से संपर्क करें और लुधियाना में भी इसका काफी प्रसिद Urology & Kidney Hospital हैं | तो बिना वक़्त बर्बाद किए अपनी सुरक्षा की और कदम बढ़ाए

Telephone Icon
whatsup-icon