510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

पेशाब करने पे जलन एवं दर्द को न करे नजर अंदाज तुरंत लें यूरोलॉजिस्ट की सलाह

Home  »  Urology
Categories
Urology

पेशाब करने पे जलन एवं दर्द को न करे नजर अंदाज तुरंत लें यूरोलॉजिस्ट की सलाह

यदि आपको भी मूत्र निवारण कि तकलीफ का करना पड़ रहा है सामना तो यूरोलॉजिस्ट से सलाह लिए बगैर न रहना |

  • मूत्र निवारण में जलन कि तकलीफ क्यों होती हैं  ?

आज के इस लेखन में हम बात करेंगे कि आखिर मूत्र निवारण में जलन कि तकलीफ होती ही क्यों हैं….,,

    • बता दे की पेशाब में जलन होने की स्थिति को आम मेडिकल की भाषा में डिस्युरिया कहते हैं |
    • दूसरी बात यह समस्या हर उम्र के पुरुष या महिला को प्रभावित भी कर सकता है।
    • पेशाब में जलन होना केवल पेशाब से संबंधित नहीं है, बल्कि यह यूरिनरी सिस्टम (मूत्र प्रणाली), किडनी, युरेटर (मूत्रवाहिनी), यूरेथ्रा (मूत्रमार्ग) और यूरिनरी ब्लैडर (मूत्राशय) से संबंधित होता है।

लक्षण क्या माने जाते हैं मूत्र के दौरान जलन के ?

निम्नलिखित कुछ लक्षण है जो मूत्र निवारण के दौरान यदि आपमें में दिखाई दे तो हो जाए सावधान !

    • कुछ मामलों में पेट में दर्द होना |
    • जांघ के अंदरूनी हिस्सों में दर्द की शिकायत होना |
    • बुखार होना |
    • पेशाब से अत्यधिक बदबू का आना आना |
    • बार-बार पेशाब लगने का अनुभव होना |
    • अनियंत्रित कंपकंपी होना |
    • पेशाब के साथ खून का भी आना |
    • मतली, दस्त और उल्दी होना |
  • तो वही महिलाओ में :

       योनि में दर्द का होना |

    • योनि में जलन महसूस होना |
    • योनि में खुजली होना |
    • सेक्स के दौरान योनि में दर्द होना |
  • सुझाव :

यदि आप इन सब तकलीफो का सामना कर रहे हैं तो आप एक बार लुधियाना में यूरोलॉजिस्ट (मूत्र रोग विशेषज्ञ) या फिर पंजाब के अंदर ही किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से सम्पर्क करे….

  • इलाज क्या हैं मूत्र निवारण तकलीफ का :

    • मूत्र निवारण में तकलीफ क्यों होती है क्या लक्षण पाए जाते है इस बीमारी के, वो हम ऊपर बता ही चुके हैं,यदि आपमें ऐसे कुछ भी लक्षण दिखाई दे, तो नज़र अंदाज़ न करे बल्कि इससे सम्बन्धित यूरोलॉजिस्ट या डॉक्टर से जरूर सलाह ले बजाए इसके घरेलु उपाए करने के |
    • दूसरी बात अगर आप डॉक्टर से इस बीमारी से जुडी तकलीफ पूछते है | तो सबसे पहले उनका सवाल आपसे ये होगा कि आपके शरीर में पहले कौन सी परेशानी थी और खान-पान से जुड़े सवालात भी वो पूछ सकते हैं, तो यदि ये बीमारी और लक्षण आपमें कुछ दिन पहले से दिखाई दे गए है तो बिना समय गवाए इसको जड़ से ख़त्म करने में डॉक्टर की मदद ले |
    • तीसरी बात डॉक्टर तो आपको इस बीमारी से लड़ने के लिए सशक्त करेगा ही, लेकिन खुद से भी आपको सुचारु होना पड़ेगा और डॉक्टर की दवाई के साथ-साथ कुछ घरेलु उपाए को भी आजमाए ताकि आपको जल्दी आराम मिल सके, घरेलु उपाए जैसे….,,
    • नारियल पानी का सेवन जरूर करें |
    •  ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का सेवन अपनी दिनचर्या में शामिल करें|
    • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं |
    • नींबू पानी और पुदीना अर्क का सेवन करें |
    • फलों के जूस का सेवन करें |

निष्कर्ष :

अंततः आपसे यही अनुरोध हैं, कि अगर आपको मूत्र निवारण या किडनी स्टोन जैसी कोई भी परेशानी हैं, तो आप पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में आर.जी स्टोन यूरोलॉजी एंड लेप्रोस्कोपी अस्पताल में जाकर अपनी परेशानी का हल पा सकते है|

और यहाँ के डॉक्टर्स भी आपकी काफी मदद करेंगे, और एक बात बता दे कि हमारे इस हॉस्पिटल में विदेशो से भी लोगों ने इलाज करवा कर फायदा पाया है और यहाँ की फीस भी काफी किफायती है| जिससे की आपके जेब पर भी कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यहाँ खास बात ये भी हैं की ‘मासिक किस्त’ के जरिये आप अपने ट्रीटमेंट की फीस भर सकते है|

Telephone Icon
whatsup-icon