510-L, Model Town Ludhiana – 141002 (India)

मूत्र रोग जैसी समस्या का अगर आपको भी करना पड़ रहा हैं सामना, तो हो जाओ सावधान

Home  »  Advanced Urology   »   मूत्र रोग जैसी समस्या का अगर आपको भी करना पड़ रहा हैं सामना, तो हो जाओ सावधान
Categories
Advanced Urology

(Urologist) मूत्र रोग विशेषज्ञ पंजाब

परिचय…….

बीमरी छोटी हो या बड़ी अगर वक़्त रहते उस पर रोक लगा दी जाए तो बड़ी अनहोनी होने से रोका जा सकता है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हे अपनी बीमारी बताने में भी शर्म सी आती हैं पर उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए | क्युकी ऐसा करके वो भविष्य में अपने लिए और परेशानियां खड़ी कर सकते है और अगर बीमारी कि बात करें तो मूत्र रोग जोकि काफी जटिल बीमारी है और लोगो को इसके बारे में पंजाब में स्थित मूत्र रोग विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेनी चाहिए |

मूत्र रोग रोग होता कैसे है……

बहुत से लोगी को इस बात पर भी संदेह होता है कि उन्हे अपनी बीमारी का ही ठीक से पता नहीं चलता जिसका खामयाजा आगे चलकर उन्हे भुगतना पड़ता हैं

मूत्र संबंधी स्थितियों या रोगों में गुर्दे की पथरी, मूत्र पथ के संक्रमण, प्रोस्टेट की समस्याएं, मूत्राशय पर नियंत्रण की समस्याएं शामिल हैं। कुछ बीमारियां थोड़े समय के लिए ही रहती हैं, जबकि कुछ लंबे समय तक चलने वाली भी होती हैं। जैसी भी स्थिति हो, किसी को भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए |

विज्ञान का मूत्र रोग में प्रशिक्षण करने में बड़ा अस्तित्व…….

पहले हमने जाना था कि मूत्र रोग होता कैसे है अब हम जानेगे कि इसका विज्ञान से क्या राबता हैं |

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि यूरोलॉजी मेडिकल विज्ञान की वह शाखा है जो पुरुष एवं महिला मूत्र पथ प्रणाली और पुरुष प्रजनन अंगों की सर्जरी,

निदान एवं उपचार से जुड़ी हुई हर समस्या का हल करती है। किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग जैसे मूत्र प्रणाली अंग इसके अंतर्गत आते हैं।

अब हम मूत्र रोग के संक्रमण के बारे में बात करेंगे………

मूत्र रोग के संक्रमण यानी मूत्राशय और मूत्रमार्ग का संक्रमण है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ये रोग विकसित होने का अधिक खतरा होता है। मूत्र रोग तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और मूत्राशय में शामिल होते हैं।

यूरोलॉजिस्ट के द्वारा किन बीमारियों का इलाज किया जाता हैं……….

  • एक मूत्र रोग विशेषज्ञ पुरुष प्रजनन प्रणाली और मूत्र पथ के रोगों का माहिर होता हैं।

  • दूसरा अगर रोगी असंयम, पुरुष बांझपन, गुर्दे की बीमारी, मूत्र संबंधी ऑन्कोलॉजी, मूत्राशय को बढ़ाव, इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी बीमरी से पीड़ित है तो मूत्र विशेषगय से जरूर सलाह ले |

  • तीसरा प्रोस्टेटाइटिस या फिर और किसी रोग के लिए भी आप यूरोलॉजिस्ट से सलाह ले कर अपनी दवाई की शुरुआत क्र सकते हैं

पंजाब के प्रसीद मूत्र विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट)…….

वही अगर बात कि जाए मूत्र विशेषज्ञ (यूरोलॉजिस्ट) कि तो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब मैं इनका काफी प्रचार और प्रसार फैला हुआ हैं और कुछ ऐसे यूरोलॉजिस्ट भी हैं जो पंजाब में मूत्र रोग को ठीक करने में काफ़ी प्रसिद हैं | जिनमें से सबसे पहले लुधियाना के डॉ. पुनीत बंसल और डॉ. चरण कमल सिंह हैं, (Urologist) मूत्र रोग विशेषज्ञ काफी प्रसिद्द यूरोलॉजिस्ट माने जाते हैं |

निष्कर्ष…….

अंत आपसे यही कहना होगा कि अगर आपको मूत्र रोग जैसा कोई संक्रमण है तो उसे अनदेखा न करे बल्कि फ़ौरन मूत्र रोग विशेषग्य से संपर्क करें और लुधियाना में भी इसका काफी प्रसिद Urology & Kidney Hospital हैं | तो बिना वक़्त बर्बाद किए अपनी सुरक्षा की और कदम बढ़ाए

Telephone Icon
whatsup-icon